Samsung Galaxy F62
सैमसंग ने अपने मिडरेंज स्मार्टफोन Samsung Galaxy F62 को भारत में लॉन्च कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी एफ सीरीज के फोन को पिछले साल अक्तूबर में लॉन्च किया गया था | Galaxy Samsung Galaxy F62 में पंचहोल डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप (64MP,12Mp,5MP,5MP) दिया गया है। इसमें Exynos 9825 प्रोसेसर दिया गया है जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है।
Samsung Galaxy F62 की कीमत Price
Samsung Galaxy F62 की शुरुआती कीमत 23,999 रुपये है। इस कीमत में आपको 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट मिलेगा। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी मॉडल की कीमत 25,999 रुपये है। फोन को लेजर ब्लू, लेजर ग्रीन और लेजर ग्रे कलर वेरियंट में खरीद सकते है। फोन की बिक्री 22 फरवरी से फ्लिपकार्ट, जियो रिटेल स्टोर और सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर से होगी। लॉन्चिंग ऑफर के तहत जियो की ओर से 7,000 रुपये के फायदे मिलेंगे, वहीं फोन के सा 3,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर भी मिल रहा है।
Samsung Galaxy F62 की स्पेसिफिकेशन
फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 11 आधारित One UI 3.1 दिया गया है। फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। इसके अलावा फोन में ऑक्टाकोर Exynos 9825 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता हैं।
1 टिप्पणियाँ